Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः अत्यधिक गर्मी व लू को देखते हुए अभिभावकों ने विद्यालयों के समय मे परिवर्तन करने की मांग किया है । बच्चो के हित को देखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक संघ ने एक सप्ताह पूर्व बीएसए को पत्रक भी दिया है ।


          गर्मी का तापमान दिन पर बढ़ता जा रहा है । ऐसे में बिद्यालय जाने वाले बच्चो का धूप से हाल बेहाल है । मजबूरी में बच्चे कड़ी धूप में आने जाने को विवश है । कड़ी धूप के चलते बच्चे विमार भी हो रहे है । हॉस्पिटलों में बीमार बच्चो की लाइन लग रही है । जबकि जौनपुर,गाजीपुर,वाराणसी में बिद्यालय का समय सुबह 7:30 बजे से 12 :30 बजे तक हो गया है । बिद्यालय का समय बदलने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के पदाधिकारियों ने 6 अप्रैल को बीएसए को ज्ञापन भी दिया था ।

अभिभावकों का कहना है कि यदि बिद्यालय का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक हो जाय तो कम से कम दोपहर के समय के धूप को बच्चो को झेलना पड़ेगा । बच्चे धूप में बिद्यालय आने जाने के बाद लश्त हो जाते है । अभिभावकों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए विद्यालय का समय परिवर्तित करने की मांग किया है ।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: