Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः  भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को अपना 43वां स्थापना दिवस  बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मना रही है. 6 अप्रैल, 1980 को अपनी स्थापना के बाद से BJP ने लंबा सफर तया किया है. इसके साथ ही वह देश में सबसे अधिक सांसदों, विधायकों और पार्षदों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी है. 

वहीं चकिया नगर के बूथ संख्या 294 पर  सामुदायिक भवन परिसर में बृहस्पतिवार को भाजपा का 43 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश खरवार ,विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र सिंह , पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम व माला पहनाकर स्वागत किया.

इसके बाद सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण सुना. वही विधायक कैलाश खरवार ने कहा 6 अप्रैल सन 1980 को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी. भाजपा सिर्फ पार्टी नहीं एक विचार परिवार है आगामी निकाय चुनाव, लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस कर तैयारी में लग जाना चाहिए.

वही नगर के सभी बूथों पर भाजपा का झंडा फहराया गया जिसमे बूथ संख्या 298 पर बूथ अध्यक्ष उमेश शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल ने पार्टी का ध्वज लगाकर,मिठाई बांटकर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह संचालन मंडल महामंत्री कैलाश जायसवाल ने किया.

इस दौरान मंडल महामंत्री संदीप गुप्ता आशु,दिव्या जायसवाल, शिवरतन गुप्ता, राम दुलारे गोंड ,शुभम मोदनवाल, दीपक चौहान, विजय विश्वकर्मा, राजेश चौहान, उमेश शर्मा, दिनेश कसौधान,सुशील जायसवाल ,राजू वर्मा, अरविंद मोदनवाल, गौरव श्रीवास्तव, जीत सिंह ,बादल सोनकर, रवि गुप्ता, सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर 


 

इस खबर को शेयर करें: