Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंड़ीगढ़ः पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के महासचिव एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को किसी से मुलाकात नहीं की. मजीठिया को छह हजार करोड़ रुपये के ड्रग रैकेट के मामले में जेल में बंद है।

 

जेल प्रशासन ने बताया कि मजीठिया ने खुद कहा कि वह फिलहाल किसी से मिलना नहीं चाहते है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर बाद में इच्छा होगी, तो बता देंगे. मजीठिया ने शनिवार सुबह लंगर खाया. इससे पहले उन्होंने पाठ भी किया. उधर, जेल अधिकारियों के मुताबिक मजीठिया को सुरक्षा के लिहाज से अलग बैरक में रखा गया है, जहां कोई अन्य कैदी नहीं है. उन्हें सुबह पढ़ने के लिए अखबार मुहैया कराए गए हैं. जेल अधिकारियों ने माना कि मजीठिया के बैरक में टीवी नहीं है, लेकिन अगर इस संबंधी मांग करते हैं, तो फिर विचार करेंगे।

 

बता दें कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने नशा तस्करी को लेकर बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ पिछले कई सालों से हमला बोलते रहे हैं. पंजाब विधानसभा में भी दोनों नेताओं के बीच मामले को लेकर काफी तू-तू-मैं-मैं हो चुकी है. वीरवार को मजीठिया ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद उनको आठ मार्च तक पटियाला जेल भेज दिया गया है।

इस खबर को शेयर करें: