सुल्तानपुरः पत्रकार एकता संघ के तत्वावधान में प्रेस क्लब में होली मिलन व सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यो के लिये पत्रकारों व समाज से जुड़े लोगों को सम्मानपत्र देकर उनका सम्मान किया गया.
मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक बिपुल श्रीवास्तव ने कहा कि होली का त्योहार सामाजिक समरसता का त्योहार है. जिसे हर वर्ग के लोग मिलजुल कर मनाते है. विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह ने कहा भारत परम्परा का देश रहा है यहाँ सभी पर्व मिलजुल कर मनाये जाते है.इस तरह के आयोजनों से समाज मे सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा मिलता है. कार्यक्रम को मुख्य अग्निशमन अधिकारी सजंय कुमार शर्मा, संघ के राष्ट्रीय सचिव डीपी गुप्ता ने बताया आपसी समरसता के साथ पत्रकारिता करना समाज सेवा है. मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन बचन्नू भाई पत्रकारों की जायज लड़ाई के लिए शासन-प्रशासन से मिलकर सम्मान दिलाने का काम किया जाएगा. जिसके लिए हमेशा पत्रकार एकता संघ तत्पर रहता है. जेल विजिटर -अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अमर बहादुर पत्रकार समाज का आईना है जिससे निष्पक्ष पत्रकारिता के बल पर ही पहचान बनाई जा सकती है.
जिला उपाध्यक्ष डॉ राम सुमिरन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार व प्रशासन एक सिक्के के दो पहलू है. हमे ईमानदारी से पत्रकार बनकर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए. मंडल महामंत्री सफीक खान ने बताया कि पत्रकारिता आसान काम नहीं है हमें पत्रकारिता करना चाहिए पक्षकारिता नहीं. अमेठी जिला अध्यक्ष कलीम खान, जिला महामंत्री प्रदीप पांडेय, बल्दीराय तहसील अध्यक्ष भोला मिश्र, आशीष तिवारी ,अखिलेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष राजन गुप्ता समेत अनेकों वरिष्ठ पत्रकारों ने संबोधित किया. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा जनपद सुल्तानपुर को संगठन की मजबूती के साथ उत्कृष्ट कार्य करने पर पदाधिकारियों को विशिष्ट सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया.
इस मौके पर तहसील महामंत्री रामकरन साहू ,राजदेव यादव ,राहुल दूबे ,मो जुबेर, हरी राम मौर्य, शिव प्रसाद मौर्य, विनय सेन ,मो इस्माइल ,वरिष्ठ समाजसेवी मकबूल अहमद नूरी इदरीसी ,अभिषेक विश्वकर्मा, जुनैद राईन, दीपक मौर्य, कमलनयन अग्रहरी, देवता दीन निषाद, अरविंद चौरसिया, मो काशिफ ,मेराज अहमद ,सुशील कनौजिया ,मो जमील, हरिकेश यादव ,शाह फैसल ,विमलेश कुमार, शिव प्रकाश जयसवाल, मो अरशद ,अंकित मिश्रा सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष बाल गोविन्द मौर्य ने करते हुए बताया कि सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्षों को मनोनीत कर संगठन को एक नई पहचान दिलाई जा रहा है वही पत्रकार साथियों के सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं होगा. मनमोहक पुष्पों की होली ने अतिथदीर्घा का मन मोह लिया.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला