सावन के महीने में जहां एक तरफ हर दिन नए-नए भोजपुरी गीत सोशल मीडिया पर रिलीज किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह का 12 साल पुराना गाना इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. बता दें, सइयां सुतले में डमरू बजावे ला... साल 2011 में यूट्यूब चैनलर टी-सीरीज भक्ति सागर पर अपलोड किया गया था. सावन में शिव भक्ति के इस गाने को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है तो गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है.सावन के महीने में वायरल हुआ पवन सिंह का गाना.
पवन सिंह भोजपुरी भक्ति सॉन्ग सइयां सुतले में डमरू बजावे ला के वीडियो में अपनी मंडली के साथ केसरी रंग के कपड़े पहने हारमोनियम बजाते हुए शिव भक्ति में डूबकर गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. पवन सिंह को 12 साल पुराने इस वीडियो में एक झलक देख पहचान पाना भी मुश्किल है, क्योंकि समय के साथ पावरस्टार का लुक काफी बदल गया है. इस गाने के वीडियो में देखने को मिलता है कि एक महिला अपनी सहेलियों से कहती है कि उनका पति रात में उसके सोने के बाद कान पर डमरू बजाता है, वह शिव भक्ति में इतना लीन हो जाता है कि उसे कुछ नहीं पता लगता.
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह अपनी कमाल की गायकी और दमदार अदाकारी के लिए अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. लेकिन इस बार पवन सिंह अपनी किसी नई फिल्म या नए गाने को लेकर नहीं बल्कि 12 साल पहले रिलीज हुए एक भक्ति सॉन्ग को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. जी हां...पवन सिंह का 12 साल पहले रिलीज हुआ 'सइयां सुतले में डमरू बजावे ला' सावन के महीने में शिव भक्तों को खूब पसंद आ रहा है
रिपोर्ट- अनिकेत शर्मा