Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज/ चंदौलीः अलविदा व ईद की त्यौवहार को लेकर शहाबगंज थाना परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक सीओ रघुराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में नगर के संभ्रात जनों के साथ धर्मगुरु, ग्राम प्रधान व अन्य लोगों के साथ ईद व अलविदा नमाज को  सकुशल संपन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा के साथ शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई बैठक में गांव बाजार कस्बा में समस्या की जानकारी लेकर विचार विमर्श किया गया. जिसमे थानाध्यक्ष मिर्ज़ा रिजवान बेग ने कहा कि त्यौहार में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. त्योहारों को सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं.

 वहीं, सीओ रघुराज ने कहा कि त्योहार में किसी भी तरह कि अफवाह नहीं फैलाने चाहिए जिससे कानून व्यवस्था खराब हो. त्योहार में हुड़दंग और अफवाह फैलाने पर पुलिस की नजर रहेगी. जनता से त्योंवहार को आपसी सौहार्द के साथ साथ कोविड के बढ़ रहें प्रकोप को ध्यान में रखने की अपील की. पीस कमेटी की बैठक में लोगों ने कहा कि हम लोगों का क्षेत्र हमेशा से आपसी शौहार्द के साथ त्यौहार मनाता आया है. गंगा जमुनी तहजीब के साथ पर्व को मनाया जायेगा.

 बैठक में एसआई अखिलेश सोनकर, एसआई सिंहासन विजय बहादुर, रमाशंकर आनंद प्रजापति, सिपाही शब्बीर अहमद, शहाबगंज प्रधान संघ अध्यक्ष गुलफाम अहमद,झब्बु सोनकर, राजकुमार मोदनवाल, महमूद आलम कुंदन चौहान, झब्बू सोनकर ,सिरताज अहमद, प्रधान,कलामुद्दीन अरसद अंसारी अजय जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: