
वाराणसीः आगामी मुहर्रम त्योहार में शान्ति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना लोहता पर की गयी पीस कमेटी की बैठक कल बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना लोहता पर आगामी मुहर्रम त्यौहार में शान्ति और सुरक्षा, कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भावना तथा आपसी भाई-चारा बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया.
गोष्ठी में उपस्थित मुस्लिम संप्रदाय के धर्मगुरुओं, ताजियादारों तथा अन्य संभ्रान्त व्यक्तियों को शासन द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश से अवगत कराते हुए. आपसी भाईचारा सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु हिदायत दिया गया. ताजियादारों की समस्याओं को सुनकर उनके तत्काल समाधान हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए.
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर, जोनल मिजिस्ट्रेट नगर निगम, नायब तहसीलदार सदर, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग व नगर निगम, प्रभारी निरीक्षक लोहता व पुलिस के अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे. जनपद वाराणसी ग्रामीण पुलिस शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता