Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः शाहबगंज नवरात्र, रामनवमी और रामजान आदि त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है, पुलिस सभी पर नजर रखेगी. अफवाह फैलाने और अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. यह बात शांति समिति की बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कही.


शहाबगंज थाना में पीस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें सीओ रघुराज  की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष मिर्ज़ा रिजवान बेग ने कहा कि त्यौहार में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार नवरात्रि और रमजान एक साथ शुरू हो रहे हैं. दोनों त्योहारों को सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं.

बैठक में सीओ ने कहा त्योहार में किसी भी तरह कि अफवाह नहीं फैलाने चाहिए की जिससे कानून व्यवस्था खराब हो. त्योहार में हुड़दंग और अफवाह फैलाने पर पुलिस की नजर रहेगी. जनता से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की.


पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित व्यापार मंडल के वरिष्ट जिला मंत्री महमूद आलम ने कहा हम लोगो का क्षेत्र हमेशा से आपसी शौहार्द के साथ त्यौवहार मनाता आया है. किसी भी प्रकार की घटना की घटना होने की संभावना ना के बराबर रहती है. वहीं, नवरात्रि और माहे रमज़ान को मद्देनजर रखते हुए आस पास के कस्बों में बिजली पानी एवम् साफ सफाई की उचित व्यवस्था की मांग की है.


बैठक में मुख्य रुप से अरुण गुप्ता, ईमरान अहमद, झब्बु सोनकर, बबलू शर्मा, राजकुमार मोदनवाल, मुरलीधर रस्तोगी,श्याम सिंह यादव, सजाऊ प्रधान,सिरताज प्रधान,  गुड्डू मौर्या पुट्टन खान,हाजी कलामुद्दीन अरसद अंसारी, शमशाद इरफ़ान पठान, मो तसलीम आदि लोग उपस्थित रहे.


 

इस खबर को शेयर करें: