वाराणसीः भीटारी प्राथमिक विद्यालय प्रशासन के देखरेख में शांति पूर्वक से मतदान कराया गया. जिनमे लोग बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया और शासन प्रशासन का मतदान कराने का पूरा सहयोग रहा, जनता इस सहयोग में प्रशासन का पूरा सहयोग किया और शांति पूर्वक पब्लिक अपने मत अधिकार पूरा प्रयोग किया. यह पार्षद चुनाव शांतिपूर्वक शासन प्रशासन की देखरेख में कराया गया.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता