वाराणसीः शहर में इन दिनों पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सर से लेकर एडी तक जोर लगाई जा रही है राज्य कर्मचारी व केंद्र कर्मचारियों द्वारा उसी की कड़ी में पूरे प्रदेश में भ्रमण पर निकली पेंशन रथ,जन जागरूकता और सरकार का ध्यानाकर्षण कराए जाने हेतु अन्य जनपदों से भ्रमण करते हुए वाराणसी जनपद में नमो घाट राजघाट से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित केंद्रीय और राज्य कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक शशिकांत श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, मंडल सचिव सुशील कुमार सिंह, के अगवानी में पेंशन रथ के साथ-साथ आए नेता जी एन सिंह, विष्णु तिवारी, एनडी द्विवेदी, अमरजीत मिश्रा, का फूल मालाओं से स्वागत व अभिनंदन किया गया। नारे लिखी तख्तियां और नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की संख्या में 2 पहिया व चार पहिया वाहनों के साथ जुलूस की शक्ल में शहर में प्रवेश किया गया.
कर्मचारियों ने जगह-जगह रुक कर आमजन में पर्चे बांटे जिस पर प्रधानमंत्री जी से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की गई थी साथ ही काफिला गोलगड़ा, चौकाघाट, अंधरापुल चौराहा, लहरतारा मालगोदाम, होते हुए वाराणसी कैंट स्थित रेलवे स्टेशन आर एम एस के पास सभा में आयोजित हो गई। जिसको संबोधित करते हुए आज पुरानी पेंशन को लेकर विभिन्न राज्यों में हुए आंदोलन के परिणाम स्वरूप देश के 6 राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है। इस पर बात रखी गई और साथ ही आगामी चुनाव 2024 के अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन को शामिल करने की बात भी की गई साथ ही प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से अपील की गई कि जल्द से जल्द सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करें। और हम कर्मचारियों का बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन लागू करके हमें इस सरकार को और मजबूती प्रदान करने की प्रेरणा दें।