वाराणसीः बेनियाबाग तिराहे पर बेतरतीब तरीके से घंटों जाम लगा लगा रहा. जिससे रमजान में आए हुए मार्किट करने लोगों को काफी घंटे रुकना पढ़ रहा है. जाम की वजह से जाम में फंसे रहे किसकी लापरवाही कहा जाए जनता ने कहा कि यातायात की लापरवाही है और साथ ही साथ कहा कि कुछ लापरवाही जनता की है जो कि यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
जिस पर वाराणसी के वरिष्ठ अधिकारी एसपी ट्रैफिक से जनता ने निवेदन किया कि बेनियाबाग चौराहे पर रोजाना जाम की वजह से घंटों खड़ा होना पड़ता है. जनता ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी एसपी ट्रैफिक से निवेदन है कि इस तरीके कि जाम से निजात से छुटकारा दिलाए.