![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655798513-WhatsApp Image 2022-06-21 at 1.34.03 PM.jpeg)
अयोध्याः इवेंट्स कंपनी की लापरवाही के चलते योग दिवस की झांकी रही फीकी प्रशासन कई दिनों से इवेंट्स की तैयारी कर रहा था पर कंपनी की लापरवाही के कारण कार्यक्रम फीका रहा.
इस दौरान 5000 लोग रहे शामिल लेकिन एलईडी से एक भी कैमरा लाइव नही था जिसके वजह से राम की पैड़ी से लाईव न होने के चलते योग करते समय लोगों को आई दिक्कत.
आप को बता दें कि राम की पैड़ी से केंद्रीयमंत्री 5000 लोगो के साथ योग कर रहे है. लेकिन एक लापरवाही के कारण कार्यक्रम फीका रहा. लेकिन कैमरों की विजुवलटी कर्नाटक में अच्छी रही.
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी