Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः नगर निगम में शामिल हुए नये गांव को अभी भी अनदेखा किया जा रहा हैं. खोजनपुर ग्राम सभा के मोदहा कालोनी वासियो का कहना है कि मंदिर मे पूजा करने जाने के लिए गंदगी से होकर गुजराना पड़ता हैं. जबकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायतक कई बार पूर्व प्रधान व निगम प्रसाशन से कर चुके हैं. 

वहीं, इस बात पर जब खोजनपुर के पूर्व प्रधान शंकरजीत यादव से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि जब से हमारी ग्राम सभा को नगर निगम में शामिल किया गया हैं तभी से इन इलाकों के साथ शौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं. उनका कहना हैं कि ज़ब यह इलाके ग्राम सभा में हुआ करता था तब यहां केवल एक महिला सफाई कर्मी मिली थी जो पुरे गांव कि सफाई करती थी. 

 गांव को नगर निगम में शामिल करने के बाद कुल १० सफाई कर्मियों कि नियुक्ति हैं. पर सफाई नहीं है, यह हमारे व ग्रामीणों के साथ शौतेला व्याहावर नहीं तो क्या हैं उधर केंद्र व प्रदेश कि भाजपा सरकार अयोध्या को स्वक्छ व सुंदर बनाने का प्रयास कर रहीं हैं परन्तु अधिकारियो के कानो तक जू तक नहीं रेंग रहा हैं.

 वहीं, स्थानीय लोगों का कहना हैं कि यहां यह स्थित आज से नहीं बल्कि पहले से हैं. बरसात में तो इस गली में चल पाना मुश्किल होता हैं तो वहीं गंदे पानी में चलने के कारण कई घरों के बच्चों को गंभीर बीमारी का भी सामना करना पड़ता हैं. 

 शिकायत करने वालों में अरविन्द जायसवाल, श्यामू पासवान, मनोज जायसवाल, निखिल जायसवाल, साबिर, गोलमाल दास, राजू जायसवाल, सुलेमान, सुनील जायसवाल, मेराज खा, सोनू खाना, सहित तमाम महिलाये भी शामिल रहीं. ग्रामीणों ने कहा कि नगर निगम अगर हमारी समस्यों कि अब अनदेखी करेगा तो हम भी निकाय चुनाव मे इसका मुँह तोड़ जवाब देंगे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: