Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः गर्मी के मौसम में शुद्ध पानी एक बड़ी समस्या है, कई सारे उपायों के बावजूद पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुच पा रहा है भला इसका जिम्मेदार कौन है? ये हाल र्सिफ गांव में नही बल्की स्मार्ट सिटी बनने जा रहे वाराणस का भी है.


प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र शिवाला का मल्लाहिया बस्ती जहाँ एक नहीं दो-दो सभासद है, दोनों सत्ता दल के फिर भी टयूवेल  बिगड़े आठ माह से ऊपर हो गया है. पर आज तक न कोई अधिकारी क्षेत्र के प्रतिनिधी छाकने तक नहीं आते,कई-कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्य नहीं हुआ जनता पानी के लिए परेशान है. पानी के लिए क्षेत्र के लोगों को इधर उधर जाना पड़ता है.

 

 

इस खबर को शेयर करें: