वाराणसीः महमूरगंज स्थित परमेश्वर नगर बस्ती के लोगों ने सीवर समस्या को लेकर सीवर में उतर कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व क्षेत्रीय समाज सेवी गुल्लू सोनकर कर रहे थे और उन्होंने कहा कि यह समस्या विगत चार-पांच वर्षों से बनी हुई है. कई बार समस्या का शिकायत संबंधित विभाग और यहां के प्रतिनिधियों को लिखित एवं मौखिक अवगत कराया लेकिन आज भी समस्या बनी हुई है.
इसका विरोध करते हुए आज सीवर में उतर कर क्षेत्रीय महिलाएं पुरुष बच्चे विरोध करते हुए नगर निगम मुर्दाबाद और जनप्रतिनिधियों के विरोधी नारे लगाएं और क्षेत्रीय महिलाओं का कहना था कि. अगर इस समस्या का जल्द से जल्द निदान नहीं होता है तो हम लोग नगर निगम पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.
प्रदर्शन में विश्वनाथ शर्मा सितारा देवी, रूबी यादव, मालती देवी, गोपाल, नंदलाल, माखनलाल, अखिलेश कुमार, चंद्रशेखर राजू, अशोक कुमार, सरस शर्मा, राजकुमार सिंह, आदि लोग एवं दर्जनों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार