Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र आवास आवंटन करने को लेकर धरने पर बैठे लोग. इस दौरान छात्रों द्वारा प्रशासनिक भवन गेट पर तालाबंदी भी की गई छात्र संघ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आकाश सोनकर ने बताया कि छात्रों के मांग को लेकर हम लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है. इसके पहले हम लोग छात्रावास की मांग कर रहे हैं.

 छात्र के साथ कुलपति से मिलने गए तो कुलपति ने छात्रावास ना मिलने के कारण पढ़ाई छोड़ना बताया और मामले का संज्ञान नहीं लिया. जिस कारण हम लोग धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो गए.

चीफ प्रॉक्टर मैम का कहना है कि छात्र को आवास आवंटन नहीं किया जाएगा. जबकि 320 किलोमीटर से छात्र पढ़ने के लिए आ रहा है. वहीं, 20 - 30 किलोमीटर वाले छात्रों को छात्रावास आवंटन की गई है.

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: