Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज के रामपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने पुण्य की डूबकी लगाई. इसके साथ ही माघ मेला कल्पवास की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ हो गई. पहले शाही स्नान पर प्रयाग राज के साथ भदोही जनपद के विभिन्न गंगा घाटो पर भी बड़ी संख्या में नर नारियों ने गंगा में पूण्य की डूबकी लगाई.

प्रयागराज के संगम व जनपद में सेमराधनाथ में कल्पवास करने वाले दो दिन पूर्व ही पहुंचने लगे थे. प्रयागराज न पहुच पाने वाले लोग रामपुर, गुलौरी, चतुर्मुखी, बिहरोजपुर,डेरवा,भवानीपुर,बरजी,जहागीराबाद आदि घाट पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने डुबकी लगाई. पौष पूर्णिमा के दिन प्रातःकाल से ही लोग गंगा घाट पहुंचने लगे थे. हाड़ कपाने वाली ठंडी पर आस्था भारी पड़ा और समय के साथ भीड़ भी बढ़ती गई. गंगा में डुबकी लगाने व दान धर्म के साथ दर्शन पूजन का क्रम देर तक चलता रहा. 

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: