आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर कर कुंभ मेले के संबंध में दिए गए उनके पूर्व निर्देशों का अनुपालन किए जाने की मांग की है.
अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कमलेश सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य में अपने आदेश दिनांक 23 दिसंबर 2024 द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सप्ताह में कम से कम दो बार गंगा और यमुना के मुहाने पर सैंपल लेने तथा उसे अपने वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए थे. इस रिपोर्ट में एसटीपी और जिओ ट्यूब की स्थिति को भी प्रस्तुत किया जाना है. साथ ही इस संबंध में किए गए ऑनलाइन मॉनिटरिंग डाटा भी वेबसाइट पर प्रस्तुत किए जाने हैं.
अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक इन स्पष्ट निर्देशों का पालन नहीं हुआ है, जो अत्यंत गंभीर है और कुंभ यात्रियों की सुरक्षा से सीधे खिलवाड़ है. अतः उन्होंने तत्काल ट्रिब्यूनल से इन आदेशों का तत्काल अनुपालन किए जाने की प्रार्थना की है.
संलग्न ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की फाइलिंग का पृष्ठ
डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना