चन्दौलीः शहाबगंज थाना अंतर्गत लटाव गांव के पास साइकिल सवार दंपती को किसी गैस एजेंसी की पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज लाया गया. वहा प्राथमिक उपचार कर घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पूरा मामला शहाबगंज थाना क्षेत्र के लटाव गांव के पास से है जहां पर वनभीषमपुर निवासी गुड्डू वनवासी उम्र 40 वर्ष पत्नी दासी वनवासी उम्र 35 साईकिल पर सवार हो कर चंदौली से घर को जा रहे थे. चकिया चंदौली मार्ग पर लटाव गांव के पास साईकिल सवार दंपती को किसी गैस एजेंसी की पिकअप ने टक्कर मार कर फरार हो गया.
रिपोर्ट- मो तसलीम