![Shaurya News India](backend/newsphotos/1660897719-WhatsApp Image 2022-08-19 at 1.32.08 AM.jpeg)
मथुराः कान्हा की नगरी मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को योगी सरकार के तरफ से एक नायाब तोहफा मिलने वाला है. जानकारी के अनुसार तीर्थ यात्रियों को अब निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. श्रद्धालुओं को सुबह और शाम दोनों समय निःशुल्क पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा. सरकार ने इसके लिए मथुरा- वृंदावन मार्ग पर जयपुर मंदिर के सामने दो मंजिला अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री स्वयंम शुक्रवार को करेंगे.
आपको बता दें कि इस भवन को बनवाने में करीब 4.89 करोड़ रुपए की लागत आई है. यह 2 मंजिला अन्नपूर्णा भवन करीब 2300 स्क्वायर मीटर में बनाया गया है, इसके अंदर दो भोजनालय बनवाए गए हैं. भोजनालय में एक बार में दो-दो सौ लोग भोजन कर सकते हैं. इस भोजनालय में करीब 5000 लोगों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है.
अन्नपूर्णा भवन आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण है भवन में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी, दो रोटी मेकिंग मशीन, दो आटा गूंथने की मशीनें, दो लोई बनाने की मशीनें, एक आलू छीलने की मशीन एक सब्जी काटने की मशीन मसाला पीसने के लिए ग्राइंडर इसके अलावा खाना परोसने के लिए दो हजार बर्तन की सेट उपलब्ध है.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह