Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः दशाश्वमेध घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन जी का पिंडदान शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट पर किया गया. प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी जी के द्वारा हीराबेन जी के पिंडदान के सभी अनुष्ठान पूर्ण किए. मां गंगा के तट पर अनुष्ठान के दौरान पंकज मोदी ने अपनी माता जी के आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना कि, बीते साल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी की माता हीराबेन जी ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी.

शुक्रवार की शाम को प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी अपनी माता हीराबेन जी के पिंडदान के लिए दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे थे और वहां मां गंगा जी के तट पर तीर्थ पुरोहित राजू झां ने विधि विधान से माता हीराबेन जी के पिंडदान के अनुष्ठान को पूर्ण कराया. इस दौरान पंकज मोदी कई बार भावुक नजर पाए गए. माता हीराबेन जी के आत्मा की शांति के लिए पंकज मोदी जी ने नम आंखों से मां गंगा से प्रार्थना की और इसके बाद उन्होंने गंगा सेवा निधि और से होने वाली गंगा आरती में अपनी मां हीराबेन के लिए विशेष पूजा अर्चना की है साथ ही उन्होंने मां गंगा की आरती भी उतारी.

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: