
वाराणसी: 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आईपीएस सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय के निर्देश पर विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया गया. इस अवसर पर अविचल पाण्डेय, शिविरपाल, कैलाश नाथ सिंह- सूबेदार मेजर
व वाहिनी के समस्त अधिकारी / कर्मचारी व रिक्रूट आरक्षी तथा वन विभाग वाराणसी के अधिकारीगण उपस्थित रहकर विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किए.
पौधे लगाने के क्रम में सेनानायक महोदय द्वारा पर्यावरण व जीवन के लिए पेड़ के महत्व पर चर्चा की गई, तथा पेड़ हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है. इस पर विशेष से चर्चा किया गया, इस अवसर पर वन विभाग वाराणसी के अधिकारी मीडिया सेल आरक्षी रवि कुमार राय भी उपस्थित रहे.
पूर्व में भी डॉ के एस. प्रताप कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी,उत्तर प्रदेश के द्वारा वाहिनी भ्रमण के दौरान अत्यधिक हरियाली को देखकर काफी प्रशंसा व खुशी व्यक्त किया गया था.