![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657166566-IMG-20220707-WA0004.jpg)
वाराणसी: राजकीय आईटीआई करौंदी में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि रूप में सुभाष चंद्र वर्मा आईएएस, प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा और हरिकेश चौरसिया आईएएस शामिल रहे.
इस दौरान निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, मयंक गंगवार उप निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के द्वारा किया गया. नोडल करौदी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार तथा समस्त स्टाफ का सहयोग अति सराहनीय रहा.