
चंदौली: प्राथमिक विद्यालय पुरैनी विकास क्षेत्र नियमताबाद चंदौली के प्रांगण में वृक्षारोपण कर भारत को हरित व पर्यावरण को शुद्ध बनाने हेतु शपथ दिलाई गई.
प्रधानाध्यापक संजय यादव द्वारा नीम के वृक्षारोपण किया गया और 15 अगस्त गांव के विभिन्न भागों में खाली स्थानों पर 151 वृक्ष लगाने का लक्ष्य है. सभी स्टाफ द्वारा भी अधिकाधिक वृक्ष लगाने की शपथ ली गई. बच्चों को भी वृक्ष के महत्व के विषय में बताया गया वृक्ष ही धरती का भगवान है.
भ- भूमि ग- गगन वा -वायु अ- अनल न- नीर इन सबके इन सब के विकास में वृक्ष का महत्वपूर्ण योगदान होता है. इस अवसर पर मनोरमा मौर्य निधि त्रिपाठी अनीता यादव मधुबाला आशा तारा इत्यादि उपस्थित रहे.