भदोहीः विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में जहा सोमवार को लाइफ प्रतिज्ञा की गई वही बाबा बड़े शिव धाम मंदिर परिसर मे पौधारोपण किया गयाl पालिका कार्यालय मे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के साथ सभासद और पालिका कर्मियों ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाने व अपने परिवार, मित्र और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत् रूप से प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इसके साथ ही एकल अभियान की ओर से बाबा बड़े शिव धाम मे आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण किया गयाlपालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्त के साथ अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने औषधीय पौधे लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लियाlइस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधा रोपण का आह्वान कियाl कहा कि जगह न मिले तो गमले मे ही पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा भरा रखेlपौधा रोपण के उपरांत श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया
जिसमें उड़ीसा के बालासोर मे हुए रेल दुर्घटना में मृतको श्रंद्धासुमन अर्पित करते हुए घायलो के शिघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की गईlइस मौके पर एकल अभियान रीता देवी,राजकुमार,माला दुबे,रानी देवी,साधना,सुनीता,प्रीति, अभिनय,अमरनाथ,बंटी आदि रहीl
रिपोर्ट- जलील अहमद