![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716446991-whatsapp_image_2024-05-22_at_8.38.54_pm.jpg)
चन्दौली सकलडीहा। थाना क्षेत्र के नायरा पेट्रोल पंप सलेमपुर के समीप से बुधवार को सुबह 6:00 बजे मुखबिर की सूचना पर 1.250किग्रा नाजायज गांजा के साथ मिथून राजभर पुत्र लालचंद राजभर उम्र 32वर्ष निवासी बहरवानी थाना स्थानीय को गिरफ्तार कर मु.अ.सं.72/2024 धारा 8/20 NDPC एक्ट में पाबंद करते हुए जेल भेज दिया गया।
कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर नियन्त्रण रखने और अपराधियों की नकेल कसने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है
जिसके क्रम में मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्त ने बताया कि वह जीवनयापन करने के लिए ईधर उधर घूम घूमकर गांजा बेचा करता है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी डेढ़ावल सुरेश प्रकाश सिंह, व का0 रवि मद्धेशिया शामिल रहे।
रिपोट अलीम हाशमी