![Shaurya News India](backend/newsphotos/1708274544-whatsapp_image_2024-02-18_at_10.05.43_pm.jpg)
उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती की परीक्षा के दौरान महोबा में एक अभ्यर्थी अपनी बरात को बीच में ही रोककर स्वजनों के साथ परीक्षा देने के लिए पहुंचा।
सिर पर दूल्हे की पगड़ी, हाथों में मेंहदी, कोट पेंट और दूल्हे की पोशाक पर अभ्यार्थी जब परीक्षा केन्द्र पहुंचा तो जिसने भी उसे देखा वह देखता रह गया।
पुलिस कर्मियों ने भी अभ्यार्थी दूल्हे का स्वागत लाइन से हटकर किया। दूल्हे ने बताया की विवाह से पहले कैरियर जरूरी है ।
परीक्षा देने के बाद अभ्यार्थी दूल्हा परीक्षा केन्द्र से सीधे बारात लेकर रवाना हुआ।