वाराणसीः थाना लोहता पुलिस बड़ी सफलता मिली है. 24 सितंबर को थाना लोहता क्षेत्रान्तर्गत रिंगरोड के पास अनन्तपुर ग्राम के निकट गड्ढे में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात शव के शिनाख्त हेतु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया गया था. जिसकी शिनाख्त सोशल मीडिया के माध्यम से होने के पश्चात वादी द्वारा दी गयी.
वहीं, लिखित तहरीर के आधार पर थाना लोहता पर भादवि बनाम राज कुमार यादव पंजीकृत किया गया. पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी.
इसी क्रम में आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजकुमार यादव पुत्र स्व0 कन्हैला लाल निवासी मीरापुर बसही थाना शिवपुर जनपद वाराणसी को धमरिया पुल के पास से गिरफ्तार किया गया. उक्त मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर धारा 404 भादवि की बढोत्तरी की गयी. उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
जानें क्या था मामला
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि “मेरा नाम राजकुमार यादव पुत्र स्व0 कन्हैला लाल निवासी मीरापुर बसही थाना शिवपुर वाराणसी कमिश्नरेट तथा मूल निवासी ग्राम भरुड़ा थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मेरी शादी पायल विश्वकर्मा से 10 वर्ष पूर्व हुयी थी. जिसमें मेरे ससुराल वाले मुझे जीविकोपार्जन हेतु ऑटो खरीद कर दिये थे. शादी के थोड़े समय बाद ही मेरी जान पहचान अर्चना पटेल से हो गई.
अर्चना का उसके पति से विवाद होने के कारण वह माइके में रहती थी, जिससे हम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयी थी और मैं अपनी सारी कमाई उस पर खर्च करता था. अभी कुछ दिन पहले अपनी बहन के इलाज के लिए 40 हजार रुपये मांग रही थी तथा कह रही थी अगर पैसा नहीं दोगे तो मैं तुम्हे छोड़ दूंगी. उसकी इन्ही आदतो से तंग आकर 23 सितंबर को मैंने उसे तुलसी बिहार कालोनी में बुलाया तथा अपने ऑटो में ही बीयर पिलाया जब वह काफी नशे में हो गई. तब मैंने उसी के दुपट्टे से उसकी हत्या कर दिया तथा हत्या के बाद उसका मोबाइल ले लिया था तथा अपने ऑटो से ही तुलसी बिहार कालोनी से शिवपुर से परमानन्दपुर होते हुए हरहुआ से रिंगरोड़ से ग्राम अनन्तपुर में सर्विस लेन के किनारे अर्चना के शव को फेक दिया था.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्य में लोहता थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, उप निरीक्षक हरिकेश सिंह, उप निरीक्षक, मनीष सिंह, उ0नि0 संदीप कुमार सिंह, उ0नि0 सलमान खान, हे0का0 सत्यप्रकाश, का. आदित्य कुमार शामिल थे.