Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः जनपद के रास्ते से हो रही अवैध शराब तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही की है  डा.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के रास्ते हो रहे अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  समस्त थानों के साथ- साथ क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था. आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्वेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच द्वारा औराई मार्ग पर मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब से लदी ट्रक की चेकिंग की जा रही थी कि वाहनों की चेकिंग देखकर तेजी से भागने लगा.

 जिसका क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पिछा किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक औराई को उक्त ट्रक को रोकने हेतु अवगत कराया गया. उगापुर नहर पुलिया के पास क्राइम ब्रांच व थाना औराई की टीम एक 10 चक्का ट्रक को आवश्यक अवरोध/बल प्रयोग करके रोकने का प्रयास किया गया. तो ट्रक का ड्राइवर व 01 अन्य व्यक्ति कूद कर भागने लगे ,पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. उक्त ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में  675 पेटी (6020 लीटर)  विभिन्न प्रकार के अवैध शराब व अन्य कागजात बरामद हुआ. हरियाणा से बिहार राज्य में महंगे दामों पर खपाने की योजना थी, बरामद शराब की कीमत  लगभग- 75 लाख रूपये बताया गया है

 बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी. वांछित अभियुक्तों अमित कुमार  निवासी बाबरखेड़ा, काशीपुर कुण्डा जनपद उधमसिंह नगर ,उत्तराखण्ड सुमित पता अज्ञात की तलाश की जा रही है. टीम में विनोद दूबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम का0 नरेन्द्र सिंह, का0 तुफैल अहमद, का0 नागेन्द्र यादव, का0 अजय यादव, का0 राजेश सिंह , का0 मन्नू सिंह, का0 दीपक यादव, का0 सुनील कन्नौजिया,चालक सुभाष सिंह, गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक औराई, उ0नि0 अकरम खाँ, का0 जितेन्द्र यादव, का0 अनुज कुमार शामिल रहे.

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: