
अयोध्याः हाई कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दबंग विपक्षीगण व बिजली विभाग के पदाधिकारी तथा डायल 112 गाड़ी के कर्मचारीयों की मिलीभगत से पीड़ित की निजी खतौनी गाटा संख्या 157 के बीचो-बीच से 440 हाई वोल्टेज बिजली का तार खींचने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित ने जब विपक्षी गणों को ऐसा ना करने के लिए मना किया तो विपक्षी गढ़ पीड़ित को मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं.
यह पूरा मामला ग्राम सभा असकरण थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या का है. इस मामले को लेकर पीड़ित का यह भी कहना है कि हम हाईकोर्ट से आदेश भी लेकर आए हैं लेकिन उस आदेश का पालन संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा नहीं किया जा रहा है.
पीड़ित का विपक्षीगण गुरुप्रसाद वा कृष्णा देवी पर आरोप है कि यह लोग 10 से 12 अज्ञात व्यक्तियों के साथ भाड़े पर प्राइवेट लाइनमैन लेकर आए और बिजली का तार खींच रहे थे.
पीड़ित का यह भी कहना है कि जब 440 हाई वोल्टेज बिजली का तार खींचा जा रहा था तो उस समय घटनास्थल पर पुलिसकर्मी मौजूद थे जिसका वीडियो मेरे पास सुरक्षित है. पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने अपने निजी खतौनी में छप्पर भी रखा है जिसके ऊपर से विपक्षी गढ़ 440 बोलटेज बिजली का तार खींचने का प्रयास कर रहे हैं.
जिसके चलते पीड़ित ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश, ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश ,प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश ,उप जिला अधिकारी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी महोदय बीकापुर, प्रभारी निरीक्षक महोदय बीकापुर ,अधिशासी अभियंता अयोध्या, अवर अभियंता महोदय बीकापुर, के यहां शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित द्वारा एक दर्जन से ज्यादा संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने पर भी शासन व प्रशासन कुंभकरणी की नींद सोने में मस्त है. पीड़ित पेशे से अधिवक्ता है जो दीवानी न्यायालय फैजाबाद में वकालत भी करता है.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी