वाराणसीः लोहता थाना अध्यक्ष प्रभारी राजकुमार पांडे की अध्यक्षता में पुलिस बल के साथ हरपालपुर मीना बाजार धनीपुर रहीमपुर कराई सराय नई बस्ती लोहता बाजार महमुदपुर भरथरा रेलवे स्टेशन लोहता नवरात्रि और रमजान के त्योहार को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल के द्वारा पैदल गस्त की गई ताकी किसी प्रकार का त्योहार पर गड़बड़ी फैलाने न पाए.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता