Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः शहाबगंज थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नदी किनारे बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस ने नौ मवेशियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वही दो आरोपित फरार हो गये. पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहाबगंज पुलिस को गुरुवार की भोर में बड़ी सफलता मिली, जब पशु तस्कर पैदल ही तिरो गांव के कर्मनाशा नदी के किनारे रास्ते नौ राशि गौवंश लेकर बिहार जाने के फिराक में थे. तभी पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अनिल कुमार ग्राम धरौली थाना सैयदराजा का निवासी है. आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश जारी है. गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति, अखिलेश सोनकर, रमाशंकर, संतोष यादव, शव्वीर अहमद, रामसूरत चौहान, ज्ञान सिंह पाल आदि शामिल रहे.

इस खबर को शेयर करें: