Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रयागराजः  प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है उत्तर प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसी बीच प्रयागराज पुलिस ने नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही नकली प्लेटलेट्स के कई पाउच बरामद किए हैं. पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि हम ब्लड बैंक से प्लाज्मा लेते थे और उसे अलग- अलग पाउच में डालकर पाउच पर प्लेटलेट्स का फर्जी स्टिकर लगाकर जरूरतमंद लोगों को बेचते थे.

मुखबिर के सूचना के अधार पर पुलिस ने नकली प्लेटलेट्स की आपूर्ति करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने दी. थाना कोतवाली पुलिस व SOG नगर की संयुक्त टीम द्वारा नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 18 पाउच प्लाज्मा, 03 पाउच तथाकथित प्लेटलेट्स, बिक्री से प्राप्त 01 लाख 02 हजार रुपये नकद, 03 दो पहिया वाहन व 13 मोबाइल फोन बरामद.


पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उन पर आगे काम किया जाएगा. इससे पूर्व कुछ दिन पहले अवैध रूप से रक्त की आपूर्ति करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. प्लेटलेट्स के पाउच में कथित तौर पर ‘मौसमी का जूस’ मरीज को चढ़ाए जाने के प्रकरण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पूछताछ में पाउच में मौसमी का जूस होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है और ये लोग प्लाज्मा को ही प्लेटलेट्स के रूप में बेचते थे.

साथ ही उन्होंने बताया कि सैंपल लैब में भेजा जा रहा है और उसकी जांच के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी. बता दें कि जिले में एक निजी अस्पताल में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित तौर पर मौसमी का जूस चढ़ाने का मामला गुरुवार को सामने आया था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आदेश पर उस अस्पताल को सील कर दिया गया, जहां मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित तौर पर मौसमी का जूस चढ़ाया गया था.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: