Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः कांग्रेस कमेटी बाँदा अध्यक्ष  प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एवं केशव पाल उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस को जिला अध्यक्ष  के निज निवास कटरा शहर बाँदा घर मे सुबह से पुलिस नजरकैद किया गया, शहर कोतवाल मय पुलिस फोर्स के घर में तैनात, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बाँदा आगमन के पहिले हाउस अरेस्ट किये गए.  लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र की सरेआम हत्या हो रही है जिसके विरोध में आज काली पट्टी बाँधकर जिला कांग्रेस कमेटी बांदा द्वारा अशोक लाट में मौन धारण कर धरना था. 

जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा हाउस अरेस्ट के बाद जाने नहीं दिया, समस्त कांग्रेस जन उनके आवास पहुँचे, दरवाजे में बैठकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया एवं सरकार विरोधी नारे लगाए. जिलाध्यक्ष लालू दुबे के आवास पर पूर्व विधायक शिरोमणि भाई, पूर्व प्रत्याशी गजेन्द्र पटेल, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष कैलाश बाजपेई, पंकज शिवहरे आदि को अध्यक्ष आवास पर अरेस्ट किया गया, परन्तु कांग्रेस जनों का आक्रोश कम नहीं हुआ. 

जिला अध्यक्ष के आवास के बाद कांग्रेस जन अशोक लाट, बांदा पहुंचकर नारेबाजी करने लगे तभी गिरफ्तार कर पुलिस लाइन, बांदा ले जाये गए. गिरफ्तार कांग्रेस जनों में पूर्व जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा के साथ सन्तोष कुमार द्विवेदी, सूरज बाजपेयी,भगवान दीन गर्ग, संजय द्विवेदी, रमेश कोरी, पवन देवी कोरी, धर्मेश सिंह, अफसाना साह, जगदीश गुप्ता, सोमचन्द जाटव, गेंदा यादव, के पी सेन, अशोक वर्धन कर्ण, बी एल वर्मा, रफत खान गोगा, राजेश गुप्ता पप्पू, लक्ष्मीकांत मिश्र, शब्बीर सौदागर, सोएब रिजवी आदि कांग्रेस जन रहे.

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: