
भदोही : औराई थाने मे मामले का अनावरण करते हुए क्षेत्राधिकारी औराई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार द्वारा जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए गए हैं।उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में स्वाट व थाना औराई की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 27 दिसंबर की रात्रि में मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान खमरिया चेतगंज मार्ग नाला पुलिया के पास से गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों सौरभ उर्फ विशाल उर्फ बब्लू चौबे सिऊर औराई,अरुण तिवारी निवासी कोठरा मिश्रान जिगना जनपद मीरजापुर अनिल बाल्मीकि निवासी मिल्की ज्ञानपुर,रितिक उपाध्याय बिसही बैरीवीसा गोपीगंज को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों के कब्जे से क्विड वाहन के डिग्गी में रखा हुआ 15 किलो नाजायज गांजा (कीमती करीब डेढ़ लाख रुपये), गाजा बिक्री का 01 लाख 52 हजार रुपये नकद तथा एक अदद पिस्टल मय 04 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
बरामदशुदा गांजा व गांंजा बिक्री के नगदी सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कुल कीमत करीब 06 लाख रुपए हैं।उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर तस्करों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-293/2022 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0-294/2022 धारा-3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारशुदा गिरोह के सरगना के विरुद्ध जनपद भदोही व मीरजापुर में गैंगस्टर सहित चोरी, जालसाजी, मादक पदार्थों की तस्करी,आयुध व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा तस्करों द्वारा बताया गया कि उनका गांजा तस्करी करने का गिरोह है। उड़ीसा प्रांत से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर आसपास के जनपदों में महंगे दाम पर गांजा बिक्री का काम करते हैं। गांजा बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक औराई गगनराज सिंह, उ0नि0 दिनेश कुमार चौकी प्रभारी खमरिया, हे0का0 गुफरान अहमद, कां0 अनूप कुमार, कां0 कमलेश पाल, कां0 अनुज यादव, कां0 मनोज कुमार ,स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह हे0कां0 नरेंद्र सिंह, हे0कां0 तुफैल अहमद, हे0कां0 नागेंद्र यादव, कां0 दीपक यादव, कां0 मनु सिंह, कां0 सुनील कन्नौजिया, चालक सुभाष सिंह शामिल रहेl
रिपोर्ट जलील अहमद