Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


बांदाः प्रेमी ने  प्रेमिका के घर जाकर प्रेमिका की हसिया से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी, युवती के बार बार शादी का दबाव बनाने से काफी समय से प्रेमी परेशान चल रहा था. बताया जा रहा है कि वारदात के दिन प्रेमिका से मिलने उसके घर पर गया था. इसी बीच उन दोनों में कहासुनी हो गई थी.   अभियुक्त ने गुस्से में आकर  प्रेमिका की हत्या कर दी. हत्या कर आलाकत्ल हसिया को गांव के पास ही खेत में छुपा दिया था. 

सर्विलांस की मदद से अभियुक्त और मृतिका के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई थी. हरदौली थाना कोतवाली बबेरू पुलिस द्वारा अभियुक्त को उसके घर से  गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल हसिया व घटना के समय पहने हुए युवती का खून से लथपथ दुपट्टा बरामद हुआ 
 
रिपोर्ट- सुनील यादव
 

इस खबर को शेयर करें: