वाराणसी। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित एसएसपीजी हास्पिटल कबीर चौरा से हुई मोटर साइकिल होण्डा लियो की चोरी थाना आदमपुर क्षेत्र से हुई मोटर साइकिल की चोरी की घटना को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिलो की चोरी कर मोटर साइकिल की पहचान को छिपाने के लिए अलग-अलग पार्ट में काटकर काटे गये पार्टस की बिक्री कर आर्थिक भौतिक एवं दनियाबी लाभ लेने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के पार्टस को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया।
पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में व निरीक्षक भरत उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 15 नवंबर को थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स 116/22 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी गयी मोटर साइकिल UP: 65 CM 5032 व थाना आदमपुर पर 27 दिसंबर पंजीकृत मु0अ0सं0 152/22 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी गयी मोटर साइकिल संख्या UP 55 DL 6389 की चोरी कर मोटर साइकिल की पहचान को छिपाने के लिए मोटर साइकिल को अलग-अलग टुकड़ों में काटकर काटे गये टुकड़ों को राह चलते गाड़ियों को बेच कर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लेने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया तथा उनकी निशानदेही पर चोरी गयी मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के टुकडों को बरामद करने सफलता प्राप्त किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है
रिपोर्ट मंजू द्बिवेदी