Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डालाः अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी का फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जाने के मामले में छः माह पूर्व दर्ज मुकदमे के नामजद आरोपी को चोपन व डाला पुलिस द्वारा घेरेबंदी करके रविवार की सुबह साढे आठ बजे बग्घानाला से गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया. जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया. डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता ने बताया कि छ माह पूर्व सीमेंट कम्पनी के प्रशासन एवं सुरक्षा विभाग में कार्यरत दिनेश यादव ने चोपन थाने में तहरीर देकर बताया की कम्पनी की जांच पड़ताल के दौरान पता चला की सोशल मिडिया पर एक युवक रजत माली ने रजत सैनी के नाम से आई डी बना कर तथा अपने को कम्पनी का एच आर अस्सिटेंट बता कर अल्ट्राटेक कम्पनी में नियुक्ति कराने के नाम पर पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे रहा है. जिसको लेकर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों के कान खडे हो गए जांच पड़ताल के दौरान बड़े फर्जीवाड़े की पोल खुल गई.

फर्जीवाड़े की पोल खुलते ही अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के इमेज को नुकसान व कम्पनी को बदनाम करने की कोशिश के मामले में कम्पनी ने रजत माली उर्फ रजत सैनी निवासी ओबरा के विरुद्ध नमाजद मुकदमा पंजीकृत कराया. मुकदमा पंजीकृत होने के उपरांत डाला चौकी प्रभारी द्वारा बढ़ोतरी की गई और रविवार की सुबह फर्जी नियुक्ति पत्र के मामले में रजत माली ऊर्फ रजत सैनी पुत्र सतीश निवासी सेक्टर तीन, ओबरा को बग्घानाला पुलिया के नीचे से गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता, हेड कास्टेबल चन्द्रजीत सिंह, सत्यप्रकाश, राम बाबू शामिल रहे.

रिपोर्टः अशोक कन्नौजिया
 

इस खबर को शेयर करें: