वाराणसीः मंडुवाडीह के कन्दवा के आनंद नगर कॉलोनी में महिला अनीता पांडेय उम्र 46 वर्ष की हत्या के आरोपी अमित तिवारी उर्फ रोहित तिवारी निवासी मांनगो, जमशेदपुर झारखंड स्थाई पता अरवल, बिहार को पुलिस ने गुरुवार को अखरी बायपास रोहनिया से गिरफ्तार किया.
आपको बता दें कि 14 नवंबर को आनंद नगर कॉलोनी में बैंक कर्मी देवचंद पांडेय पहली पत्नी अनीता पांडेय के सिर पर डंडे से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. देवचंद पांडेय द्वारा मृतका के भांजे अमित उर्फ रोहित तिवारी के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में तहरीर दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा कायम किया था.
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक सौरभ पांडेय एस आई, शुभेंद्र दीक्षित, कॉन्स्टेबल सूर्यभान सिंह, रणधीर सिंह, और अमित सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम हत्यारोपी को पकड़ने में लगी थी. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अमित तिवारी नशे का आदी था नवंबर आनंद नगर कॉलोनी स्थित आवास पर रुपए चोरी करते हुए अनीता पांडे ने उसे पकड़ लिया था, मारा पीटा भी था.
अमित ने मामी अनीता पांडेय को सबक सिखाने के लिए तिलमीलाया था 14 नवंबर को अमित वापस जमशेदपुर ना जाकर मामी को सबक सिखाने के लिए मुगलसराय से चितईपुर पहुंचा. चेहरे पर कपड़ा बांधकर आनंद नगर कॉलोनी पहुंचा निर्माणाधीन प्लाट से डंडा लेकर मामी अनीता पांडेय के घर में घुस गया. डंडे से सिर पर लगातार कई बार कर हत्या कर दी. मकान के पीछे रास्ते से निकल कर चितईपुर पहुंचा वहां से मुगलसराय गया फिर जमशेदपुर चला गया था.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला