मिर्जापुरः पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये गए सघन अभियान के क्रम में व कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज परमानन्द कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में मु0अ0सं0 पोक्सो एक्ट की विवेचना में अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबीरी सूचना पर अभियुक्त सन्तोष उर्फ लवकुश पुत्र राजकुमार सोनकर नि0 हलिया (पहड़ी ) थाना हलिया मीरजापुर उम्र 25 वर्ष को मतवार बस स्टैण्ड के पास से शुक्रवार को सुबह हिरासत में लिया गया.
बताया जाता है कि वादिनी पुष्पा पत्नी सिपाही धोबी नि0 हलिया (पहड़ी ) थाना हलिया मीरजापुर द्वारा लिखित सूचना पर विपक्षी द्वारा वादिनी की पुत्री सीमा (उम्र करीब 15 वर्ष) को बन्धी में ले जाकर दुराचार करने के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 शिकायत दर्ज कराई गई.
जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी करने वालो मे निरी0 संजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक हलिया, का0 कृष्णानन्द राम थाना हलिया, कां0 वीरेन्द्र कुमार, म0का0 सोनी निगम शामिल रहे.
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव