वाराणसीः 14 जून को लालपुर पांडेयपुर मार्ग पर डीसीएम ड्राइवर और खलासी को गोली मारने वाले मेन शूटर अनुज झा को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के समय बाइक चलाने वाला चालक यश सिंह भी पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है. आज पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को न्यायलय में पेश करेगी. पुलिस के अनुसार,
बताया जा रहा है कि जेल में बंद झुन्ना पंडित और रवि पटेल इस घटना के मास्टर माइंड हैं. पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी कर लीया है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रेकी में सहयोग करने वाले युवक प्रमोद गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
किसी एक कंपनी के कलेक्शन मनी को लूटने के लिए भी इस पुरी घटना को अंजाम दिया गया था. इस लूट को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने कई बार रिहर्सल भी किया था. इसके अलावा उन्होंने कई बार घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन विपल रहे.
सीपी ने बताया कि लूट की योजना पांडेयपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में बनी थी।
रेस्टोरेंट संचालक दीपांकर पटेल सहित, अभिषेक पटेल उर्फ़ बच्चा और रोहित यादव की पुलिस लगातार तलाश कर रही है. इन सभी की गिरफ्तारी के लिए कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है.
घटना में इस्तेमाल हुई बाईक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. कत्ल में इस्तेमाल हुआ पिस्टल और एक अन्य CMP भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
आप को बता दें 14 जून को हुई इस लूट की घटना में एसीएम चालक लालजी और खलासी मनीष को बदमाशों ने देर रात गोली मारी थी, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था. कुछ दिन बाद इलाज के दौरान खलासी मनीष की मौत हो गई.
मुख्तार अंसारी का गुर्गा है झुन्ना पंडित वाराणसी का गैंगस्टर श्री प्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित पांडेयपुर का रहने वाला है. झुन्ना पर हत्या, रंगदारी और हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर आरोपों में वाराणसी और आसपास के जिलों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार अपना गैंग संचालित करने के साथ ही झुन्ना मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह से भी जुड़ा है.