
अयोध्याः दबंगों ने दारू के नशे में खोया आपा एक डॉक्टर की जबरन गाड़ी रुकवाकर जमकर मारपीट कर फरार हो गए थे.
स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में पीड़ित डॉ रोहित कुमार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना बीती रात लगभग 9:30 बजे मोहरा बाईपास पर घटीत हुई. आपको बता दे कि घायल डॉक्टर गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे. अचानक कुछ दबंग नशे में धुत उनकी गाड़ी जबरदस्ती रुकवाकर उनको जबरन मारापीटा और नगदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए.
पीड़ित की ओर से अयोध्या कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देते हुए जिसमें मारपीट छिनैती आदि का आरोप लगाया गया है. दबंगों की गाड़ी की सूचना मिलने पर पुलिस ने अभियुक्तों को रौनाही टोल प्लाजा के निकट से पकड़ा लिया.
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी