![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659522693-WhatsApp Image 2022-08-03 at 3.11.48 AM.jpeg)
वाराणसीः पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान में. थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा कल मंगलवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुड़िया बॉर्डर से रविन्द्र कुमार व असलम खान को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि चोरी किए हुए दो मोटरसाइकिल को बेचने के लिए बनारस जा रहे थे और पकड़े गये.
साथ ही उनके कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया और अभियुक्त रविन्द्र कुमार के निशानदेही पर ग्राम विष्णुपट्टी स्थित उसके घर से भी चोरी की 02 बाइक बरामद किया गया. इस तरह से कुल 04 बाइक बरामद किया गया. उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा धारा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस से पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि दोनों लोग मिलकर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बाहर से पैसन प्रो व तीन अदद सीडी डिलक्स मोटरसाइकिलो की चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर रविन्द्र के घर में छिपा कर रखते थे. जब मौका मिलता था तो राह चलते व्यक्ति को बेच देते थे तथा गिरवी भी रखते थे. बेचने व गिरवी रखने से जो भी पैसे मिलता था हम लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे.