वाराणसीः जिला पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है. कबीरचौरा इलाके में 24 मार्च को हुई 8 लाख की टप्पेबाजी/लूट की घटना में शामिल ईरानी गैंग के 6 सदस्यों को हाल ही में वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला था और उनके नेक्सेस को खत्म करने में लग गयी थी. शहर में लगातार हो रही लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों पर पुलिस की खोज अभी भी जारी है.
पुलिस बनकर करते थे लुट
कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस लगातार ईरानी गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में मौजूद वाराणसी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस गैंग के चार सक्रीय सदस्यों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। ये सभी खुद को पुलिसकर्मी बताकर टप्पेबाजी को अंजाम देते थे।
कई राज्यों में भी इनकी खोज जारी
इसी कड़ी में उन्होने बाताया कि वाराणसी पुलिस इनके नेक्सेस को तोड़ने के लिए पूछताछ के आधार पर अन्य राज्यों में भी जाकर इनके साथियों को गिरफ्तार करेगी। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और देश के सभी राज्यों में इस गैंग का विवरण भेजा जा रहा है. ताकि अगर ऐसा कोई केस वहां हुआ होतो पता किया जा सके.
इतने लोग हो चुके है गिरफ्तार
मामले को लेकर उन्होने बताया कि पुलिस ने इब्राहिम अली पुत्र रेहान अली निवासी गली नंबर 8 पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश, रेहान अली पुत्र असद अली निवासी , इकबाल अली पुत्र सलीम अली निवासी इतवारा बाजार और सलमान हुसैन पुत्र शब्बीर हुसैन निवासी गली नंबर 5 पिपरिया थाना , मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।