![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654966267-20220611_191731.jpg)
मुरादाबाद: बिलारी थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया. अवैध संबंधों के चलते की थी महिला की हत्या
दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र तेवर खास ग्राम के जंगल में महिला की हत्या कर शव को जंगल के खेतों में फेंक दिया था वही इस हत्या की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी जिसका पुलिस ने आज खुलासा किया है.
पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या करने वाले तीन हत्यारोपी जिसका नाम मुनेश मोतीराम दयाराम है जिनको आज गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
वहीं, हत्यारोपी ने बताया कि महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है जिसका आज कटघर पुलिस ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने पत्रकारों को बताया.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप