Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मुरादाबादः पुलिस और फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश फहीम उर्फ एटीएम  पुलिस की गोली से घायल हो गया तो वही पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ की सूचना पर SSP पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का जायजा लिया. डेढ़ माह पहले पुलिस के सिपाहियों को कमरे में बंद कर शातिर बदमाश फहीम फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस लगातर शातिर की तलाश कर रही थी.  
 
दरअसल मामला है जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा  क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर पुलिस चैकिंग कर रही थी, दिल्ली की ओर से आ रही सेंट्रो कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में बैठा फहीम उर्फ ATM पुलिस को देखकर भागने लगा. इस दौरान पुलिस और बदमाश फहीम के बीच मुठभेड़ हो गयी. कई राउंड फायरिंग होने पर शातिर बदमाश फहीम के पैर में गोली लग गयी जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आपको  बता दें की लगभग डेढ़ माह पहले मुरादाबाद कोर्ट में पेशी पर आ रहा शातिर बदमाश फहीम पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया. अपनी गर्लफ्रेंड के साथ योजना बनाकर शातिर फहीम फरार हो गया था. जिसके बाद से लगातार पुलिस शातिर बदमाश की तलाश कर रही थी.

रिपोर्ट- मनोज कश्यप

इस खबर को शेयर करें: