![Shaurya News India](backend/newsphotos/1665993139-WhatsApp Image 2022-10-15 at 20.37.11.jpeg)
वाराणसीः सिगरा थाना क्षेत्र में जयप्रकाश नगर में हुई भाजपा नेता पशुपतिनाथ की हत्या में शामिल दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ डी, आर, यम ऑफिस लहरतारा के पीछे के इलाके में हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल हो गए. घायल बदमाशों के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इन बदमाशों ने सिगरा क्षेत्र में अपना गैंग बनाया हुआ था. बताया जा रहा है कि इन सदस्यों की संख्या काफी बड़ी है. जिसमें कुछ सफेद पोस के लोग सहयोग करते हैं.
बदमाशों की पहचान राहुल और पवन के रूप में हुई है. बदमाश राहुल के खिलाफ थाना सिगरा में पहले के भी अपराधिक मामले दर्ज हैं, हंटरगैग, के भी कुछ लड़के 307 गैंग से मिले हुए हैं. इस दौरान थाना सिगरा पुलिस और क्राइम ब्रांच के जॉइंट ऑपरेशन थाने के पुलिस कर्मी क्राइम सभी चौकी इंचार्ज, अश्वनी पांडे सर्विलांस प्रभारी क्राइम ब्रांच सिगरा इंस्पेक्टर, राजू सिंह सिगरा थाने की क्राइम ब्रांच मौजूद रहे.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला