आगराः पुलिस को मुखबिर खास की सूचना पर मिली बड़ी सफलता,भारी मात्रा में तीन लोगों से 242 किलो प्रतिबंधीत विस्फोटक पदार्थ मिला.अरवाली की पहाड़ी पर किया जाता था. ब्लास्ट ,विस्फोटकों में 421 डेटोरेटर किये गए बरामद ,राजस्थान से खरीदते थे. विस्फोटक,घर में रखे थे डेटोनेटर,हो सकता था गॉव में बड़ा हादसा,बड़े पैमाने पर अरावली की पहाड़ी पर अवैध रूप से डेटोनेरो से होताथा पहाड़ी पर ब्लास्ट कर खनन,खैरागढ़ के मिर्चपुरा से किये गए विस्फोटक बरामद.
रिपोर्ट- आरती यादव