Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः पीड़ित बाबूराम गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद गुप्ता वासुदेव घाट थाना कोतवाली अयोध्या का रहने वाला है पीड़ित के ऊपर और पीड़ित की लड़के के ऊपर  दिनांक 1मई रात को समय लगभग 8:00 बजे हमला हुआ. राम भगवान मौर्या यसी भगवान मौर्या ओम भगवान पुत्र बाबूराम मौर्या रामसूरत मौर्या पुत्र बाबूराम मौर्या वासुदेव घाट के रहने वाले हैं. इन लोग पीड़ित के ऊपर और पीड़ित लड़के रोहन के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.  


जिससे पीड़ित को चोटें भी आई हैं पीड़ित को लहूलुहान करके पीड़ित के लड़के को भी कॉफी मारा-पीटा और इस तरीके से मारा कि लड़के का हाथ भी टूट गया. जिससे पीड़ित ने तुरंत थाने पर सूचना दिया थाने से पुलिस कुछ लोगों को पकड़ा लेकन कुछ मौके से फरार हो गए. पीड़ित का कहना है कि जो भी लोग इस घटना में शामिल थे. उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी
 

इस खबर को शेयर करें: