![Shaurya News India](backend/newsphotos/1681207569-WhatsApp Image 2023-04-11 at 1.25.28 AM.jpeg)
मथुराः मथुरा पुलिस एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई नाबालिक लडकी की उम्र लगभग 16 साल बताई जा रही है. लड़की को बहला-फुसलाकर नैना उर्फ कमल सिंह लड़के की पापा का नाम अशोक कुमार रैपुरा जाट के रहने वाले हैं वह अपनी ससुराल में रहते हैं शीतला माता मंदिर के रहने वाले हैं. लड़की भी शीतला माता के मंदिर में ही रहने वाली है दोनों एक ही मोहल्ले के पड़ोसी हैं . इनकी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही लड़की को लड़का और लड़की को 13 तारीख को दोपहर को करीब 2:00 के बीच में बहला-फुसलाकर भगा ले गया.
जिसका कि कुछ पता नहीं चला 5 दिन बाद कुछ समाज के लोगों ने जवाब दिया. लड़के वालों के ऊपर तो 24 घंटे में लड़की को बरामद करके कोतवाली छोड़ दिया. लड़के वालों ने लड़की वालों को कोई सूचना नहीं दी कि लड़की को कहा से लेकर आए लड़के को फरार कर दिया. लड़के वालों ने लड़की बस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही.
मथुरा भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज की राष्ट्रीय मंत्री द्वारा फोन आया एसएसपी साहब के पास उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही. लड़का गिरफ़्तार नहीं हुआ लड़का फरार है लड़के की भाई पिताजी भी फरार हैं. जबकि लड़के के पिता जी यही मथुरा में घूम रहे हैं लेकिन उन पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही. लड़की पक्ष बहुत ही गरीब परिवार है जिसका कि आज खाकर कल का कोई ठिकाना नहीं.
रिपोर्ट- अखिलेश यादव